भीषण सड़क हादसा: डंपर की चपेट में आने से 2 मजदूरों की गई जान, 6 घायल…

0
38

बहराइच– एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर मंदिर में जा घुसा. मंदिर में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि पूरा मामला बहराइच-गोंडा मार्ग पर स्थित तूफानी चौराहे का है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर चौराहे के पास मौजूद दुर्गा मंदिर में जा घुसा. जिस वक्त घटना घटी उस दौरान मंदिर के अंदर 2 मजदूर काम कर रहे थे. जिनकी मौके पर मौत हो गई. वहीं डंपर की चपेट में आने से 6 लोग घायल हो गए.

वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.