गरियाबंद– छत्तीसगढ़ में रेत माफिया का आतंक जारी है। गरियाबंद से लगे नवापारा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात रेत माफिया ने 14-15 ग्रामीणों को कुचलने की कोशिश की है। ग्रामीणों के विरोध करने पर माफिया की दबंगई का वीडियो भी सामने आया है। लोग ट्रक के सामने आकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं, फिर भी ट्रक को रोक नहीं रहा है।
गरियाबंद में इसके पहले भी रेत माफिया यूट्यूबर को पीटा, फिर रेत खदान में ग्रामीणों को पीटा और खनन विभाग के अधिकारियों से मारपीट कर चुका है। तीनों मामलों का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेत माफिया दबंदई से मारपीट और धमकी देते दिख रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अवैध परिवहन में लगे हाइवा क्रमांक CG 04 PV2966 के ड्राइवर ने ग्रामीणों को कुचलने की कोशिश की है। वीडियो में दिख रहा है कि 14-15 लोग ट्रक के पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं। ट्रक को रोकने को कह रहे हैं.
वह लगातार रेत तस्करी का विरोध कर रहे हैं, लेकिन ड्राइवर ट्रक को रोकता नहीं है। रेत माफिया और ड्राइवर की दबंगई से गुस्साए ग्रामीणों ने 300-400 मीटर तक दौड़ाकर रेत लोड ट्रक को रोक लिया। ग्रामीणों ने ट्रक के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि अवैध तरीके से कोलियारी गांव से रायपुर-दुर्ग के लिए ले जा रहा था। इस तरह से कई ट्रक रेत उस इलाके से रात में परिवहन होता है।
इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक को नवापारा पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने हंगामा किया, तब रेत माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने को तैयार हुई। इस दौरान पुलिस को करीब 15 ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की है।