कोलकाता। Howrah-Puri Express: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बच गई। जानकारी के अनुसार हावड़ा से पुरी के लिए रवाना हुई इस ट्रेन की कपलिंग खुल जाने के कारण आखिर के दो डिब्बे पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नेकुरसेनी स्टेशन पर चलती ट्रेन से अलग हो गए। अचानक झटके से नींद टूटने पर यात्रियों को जब इसका पता चला तो अफरा तफरी मच गई।
Howrah-Puri Express: ट्रेन की कपलिंग टूटने की जानकारी जब गार्ड को मिली तो उसने फौरन उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी और खड़गपुर मंडल के इंजीनियर तुरंत मौके पर पहुंच कर ट्रेन के कपलिंग की मरम्मत का काम शुरू किया।
Howrah-Puri Express: हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी कपलिंग नहीं जुड़ पाने के कारण रेलवे अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दो नए कोच नेकुरसेनी भेजे गए। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के बाद यह ट्रेन करीब पांच घंटे देरी से पुरी के लिए रवाना हुई।
Howrah-Puri Express: दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने कहा, यह घटना हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस में हुई। किसी तरह कपलिंग टूटने से दो डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए।लेकिन ट्रेन, के सुरक्षा गार्ड ने इसे देख लिया और हादसा टल गया।