रायपुर। IAS : मनी लॉन्ड्रिंग के प्रकरण में फंसे IAS समीर बिश्नोई के बाद राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालन ने सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था।
सौम्या चौरसिया से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ के बाद अब जेल दाखिल कर दिया गया हैं। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई में सौम्या चौरसिया को अरेस्ट किये जाने के बाद राज्य शासन ने मुख्यमंत्री की उप सचिव को निलंबित कर दिया हैं।
गौरतलब हैं कि इससे पहले राज्य सरकार ने IAS समीर बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद उनको भी निलंबित कर दिया था।