सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले आईएएस अवनीश शरण ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल की कई तस्वीरें शेयर की। जिस पर कमेंट करते हुए कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। रागिनी नायक के कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए।
रागिनी नायक यूं कसा तंज : कांग्रेस नेत्री ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कमेंट किया कि ऐसे होते हैं ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ अरविंद केजरीवाल जी। छत्तीसगढ़ भेजिए अपने ऑफिशियल की टीम को। भूपेश बघेल सरकार के एजुकेशन मॉडल से कुछ सीख लेंगे तो दिल्ली का भी भला हो जाएगा।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स : भीम सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि इस तरह के स्कूल को कोई भी मीडिया चैनल नहीं दिखाएगा। संजीव नाम के एक यूजर ने रागिनी नायक पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ कांग्रेस की सरकार में दिल्ली में शिक्षा का सत्यानाश कर दिया गया था, वहां पर सरकारी स्कूलों में मास्टर पढ़ाते नहीं थे। इन्हीं कारनामों की वजह से लोगों ने आप को सत्ता से हटा दिया था।’
https://twitter.com/NayakRagini/status/1519379479084552192?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1519379479084552192%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fias-avinash-sharan-shared-the-photo-of-chhattisgarh-government-school-ragini-nayak-jibe-at-arvind-kejriwal%2F2150513%2F
अभिनव त्रिपाठी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि पंजाब में भी तो आप की सरकार थी, वहां पर क्यों कुछ नहीं किया गया है। अगर इसी तरह से आप की सरकार की चलाई जा रही थी तो सत्ता से क्यों हटा दी गई। राजू शर्मा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – केजरीवाल भी नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर काम पर कम और प्रचार पर ज्यादा ध्यान देते हैं। वसीम खान नाम के एक यूजर ने लिखा कि मैडम चमकती बिल्डिंग में जाने वाले बच्चे अगर कुछ शिक्षा ग्रहण पर पाते तो ज्यादा बेहतर होता। छत्तीसगढ़ के स्कूल में कुछ बच्चे अभी तक इमला पढ़ना भी नहीं सीख पाए हैं।
चेतन मिश्रा पूछते हैं कि दिल्ली का मुकाबला छत्तीसगढ़ से नहीं किया जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ में अभी बहुत सारे काम किए जाने बाकी हैं। अतुल सिंह नाम के एक यूज़र कमेंट करते हैं कि अगर इस तरह की तस्वीरें कांग्रेस शासित प्रदेश से आएंगी तो अरविंद केजरीवाल के पीएम बनने वाले सपने पर पानी पड़ जाएगा। दीपक सोलंकी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ छत्तीसगढ़ सरकार बिना ढोल बजाए इस तरह के काम कर रही है, इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।’