Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़IAS रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत इनकी संपत्ति ED ने की...

IAS रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत इनकी संपत्ति ED ने की कुर्क

रायपुर। ईडी ने राज्य में कोयला लेवी वसूली घोटाले में IAS रानू साहू , सूर्यकांत तिवारी, देवेंद्र यादव, विधायक, चंद्रदेव प्रसाद राय, विधायक और अन्य की 90 अचल संपत्तियों, लग्जरी वाहनों, आभूषणों और 51.40 करोड़ रुपये की नकदी को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। बता दें कि इस मामले में ईडी ने कुल 221.5 करोड़ रुपए की कुर्की की है।

बता दें कि ED ने ₹540 करोड़ के कोल घोटाला मामले में ₹25 रूपये प्रति टन कोयले पर कमीशन लेने के आरोप में सभी की संपत्ति अटैच की है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ₹170 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। आज 51.40 करोड़ रुपए की नकदी को भी अस्थाई रूप से कुर्क कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments