रायपुर। IAS Shraddha Shukla : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी मसूरी में सोमवार को इंडिया डे सेलिब्रेट किया गया, जिसमें देशभर से IAS, IPS की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर 45वीं रैंक हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की श्रद्धा शुक्ला ने अपने राज्य का राज्यगीत गाया।
छत्तीसगढ़ से 4 प्रशिक्षु इस वक़्त मसूरी में ट्रेनिंग ले रहे हैं, हर साल एकेडमी में इंडिया डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर विभन्न राज्यों से प्रक्षिक्षण लेने पहुँचे अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति पेश की।
बता दे कि इंडिया डे सेलेब्रेशन में विभिन्न संस्कृतियों की झलकियां दिखाई पड़ी, वही पारम्परिक परिधान में भी श्रद्धा शुक्ला नजर आई। श्रद्धा शुक्ला ने कहा, अपने राज्यगीत गाने का मौका मिला, ये मेरे लिए अविस्मरणीय पल था। सभी ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति पेश की। अपने राज्य के प्रति एक अलग ही (IAS Shraddha Shukla) लगाव रहता है।