IAS Suspend : मनी लांड्रिंग मामले में फंसे IAS समीर विश्नोई सस्पेंड…देखें

0
138
रायपुर। IAS Suspend : मनी लांड्रिंग मामले में फंसे आईएएस समीर विश्नोई को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। जीएडी की लिस्ट में 27 अक्टूबर की डेट से आईएएस समीर विश्नोई को सस्पेंड किया है।
आपको बता दें कि फिलहाल समीर विश्नोई न्यायिक रिमांड पर जेल में है। इससे पहले वो करीब 15 दिन तक वो ईडी की भी रिमांड पर रहे थे। पिछले दिनों ईडी ने छापेमारी के दौरान 47 लाख कैश के साथ भारी मात्रा (IAS Suspend) मे गोल्ड मिले थे।