IG पर इस अनोखे डिश का चढ़ा खुमार… कहा गजब मिठास है इस बासी में…

0
297

बिलासपुर। 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतन लाल डांगी ने बोरे बासी भोजन को ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि इस डिश में गजब स्वाद हैं।

बता दें कि बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी भी बोरे बासी खाकर प्रदेश के इस डिश का लुफ्त उठाया। बासी खाकर कहा कि सही में गजब स्वाद है इस बासी में। शरीर को ठंडक के साथ पौष्टिकता से भरपूर इस डिश का उपयोग अब मैं हमेशा करूंगा। उन्होंने बासी के साथ पेज,अचार,प्याज़,हरी मिर्च ,भाजी,आमा चटनी खाकर
मज़दूर दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।