IG ने की करवाई: नेशनल हाईवे में जाम लगने पर SI और पुलिसकर्मी सस्पेंड

116
Oplus_131072

अंबिकापुर– सरगुजा जिले के सीतापुर थाना के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की जघन्य हत्या के विरोध में शनिवार को सर्व आदिवासी समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। सीतापुर थाना के सामने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रकरण में लापरवाही का आरोप लगाया।

प्रदर्शन के कारण तीन घण्टे से भी अधिक समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन बाधित रहा। इधर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने प्रकरण की जांच में लापरवाही के आरोप पर तत्कालीन जांच अधिकारी उप निरीक्षक रमेश चंद्र राय व आरक्षक रूपेश महंत को निलंबित कर दिया है।

उपनिरीक्षक राय वर्तमान में कोरिया जिले में पदस्थ है।मृतक का शव अभी तक स्वजन ने नहीं लिया है। मेडिकल कालेज अस्पताल की मोर्चरी में शव सुरक्षित रखवा दिया गया है। मामले में हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप पर चार आरोपितों को न्यायालय को निर्देश पर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि आदिवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर शव को दफना कर उसके ऊपर पानी टँकी बना देने की घटना के बाद से ही सर्व आदिवासी समाज आक्रोशित था। शुक्रवार से ही सीतापुर में तनाव का माहौल निर्मित हो गया था। स्वजन ने शव लेने से इंकार कर दिया था। शनिवार सुबह से ही मृतक के स्वजन के साथ सर्व आदिवासी समाज से जुड़े लोग सीतापुर विश्राम गृह के समीप एकत्रित होने लगे थे।इधर थाने के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था।