Income tax raid in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में आयकर का छापा 6 दिन बाद खत्‍म, स्टील व कोल कारोबारियों के पास मिली कच्ची रशीदें

0
223

रायपुर। Income tax raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों में स्टील व कोयला कारोबारियों के साथ ही आरा मिल व रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर चल रही आयकर की जांच छह दिन बाद समाप्त हो गई। आयकर विभाग की कार्यवाही 18 जुलाई से शुरू हुई थी जो रविवार तक चली।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कारोबारी समूहों के पास से विभाग ने 50 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ी है और इस संबंध में दस्तावेज भी जब्त किए है। इन दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात फर्म के डायरेक्टरों से पूछताछ की जाएगी।

कच्ची रसीदें बरामद

सूत्रों की माने तो आयकर विभाग ने मार्कफेड एमडी और राइस मिलरों से कच्ची रसीदें जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह कस्टम मिलिंग के एवज में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के एवज में लिए जाने वाले कमीशन से संबंधित है। इन सभी दस्तवेजों को भी जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने स्टील व कोल कारोबारियों व रेलवे ठेकेदार के पास से 50 करोड़ की जो गड़बड़ी पकड़ी है। उसमें 10 करोड़ का कैश ट्रांजेक्शन, 10 करोड़ का वेतन भुगतान, 15 करोड़ के लेनदेन के साथ ही गोदाम में 14करोड़ से ज्यादा का स्टाक से संबंधित दस्तावेज हैं। इन सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।