IND vs AFG : दिल्ली वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

0
139

इंदौर। IND vs AFG : क्रिकेट विश्व कप में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का मुकाबला हो रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। चेन्नई के विपरीत यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। ICC ODI World Cup 2023 का यह नौवां मुकाबला है।

अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। आर. अश्विन की जगह मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है।

IND vs AFG: दोनों टीमें का विश्व कप में दूसरा मुकाबला

यहICC वनडे विश्व कप 2023में दोनों टीमों का दूसरा मैच है। अपने पहले मैच में भारत ने 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट (52 गेंद शेष रहते हुए) से हराया था।

इस तरह अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक खेले तीन वनडे मैचों में से दो में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच टाई रहा है।

वहीं, अफगानिस्तान ने अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

naidunia

IND vs AFG: XI

    • भारत: (1) रोहित शर्मा (कप्तान), (2) ईशान किशन, (3) विराट कोहली, (4) श्रेयस अय्यर, (5) केएल राहुल (विकेटकीपर), (6) हार्दिक पांड्या, (7) ) रवींद्र जडेजा, (8) शार्दुल ठाकुर, (9) कुलदीप यादव, (10) जसप्रित बुमरा, (11) मोहम्मद सिराज।
    • अफगानिस्तान: (1) रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), (2) इब्राहिम जादरान, (3) रहमत शाह, (4) हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), (5) मोहम्मद नबी, (6) नजीबुल्लाह जादरान, (7) अजमतुल्लाह उमरजई, (8) राशिद खान, (9) नवीन-उल-हक, (10) मुजीब उर रहमान, (11) फजलहक फारूकी

India vs Afghanistan match: Weather prediction

दिल्ली में आज बारिश की कोई आशंका नहीं है। दिनभर भरपूर धूप रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान 36 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दिन में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में लगभग 9 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है। बादल छाने की संभावना शून्य प्रतिशत है।

Arun Jaitley International Stadium Pitch Report:

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। यहां की आउटफील्ड तेज है और बाउंड्री छोटी। इसके अलावा, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच स्पिनरों को मदद करती है, जिससे टॉस जीतने वाली टीमों के लिए पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।