IND Vs AFG T20: 14 जनवरी को होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगे भारत-अफगानिस्तान, यहां देखें शेड्यूल

196

इंदौर। IND Vs AFG T20: इंदौर शहर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट मैच के लिए टिकट की बुकिंग 30 दिसंबर से शुरू होगी।

 

बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कृत्रिम रोशनी में खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार मध्य प्रदेश में खेलने आ रही है। मैच के टिकट आनलाइन उपलब्ध होंगे, जिसकी बुकिंग 30 दिसंबर को सुबह छह बजे से स्टाक उपलब्ध होने तक रहेगी। कोई भी व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है। टिकट वेबसाइट www.insider.in या मोबाइल एप Paytm app and Paytm Insider app पर बुक किए जा सकेंगे।

 

बता दें कि इंदौर में पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर 2022 को खेला गया था। एमपीसीए के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित के अनुसार पिछले टी-20 मैच की तरह ही पवैलियन के टिकटों की दरें रखी गई हैं। हालांकि गैलरी के टिकटों की दर में कुछ वृद्धि की गई है। बुक किए गए टिकट कूरियर द्वारा घर पहुंचाए जाएंगे।