न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 25 रन से जीत हासिल कर ली है। उसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। इसी के साथ उसने इतिहास दर्ज कर लिया है।
तीसरे टेस्ट का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 235 रन बनाये। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर न्यूजीलैंड पर 28 रन की बढ़त बनाई थी।
121 रन पर किया ऑलआउट
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारतीय टीम को 147 रन का लक्ष्य दिया था। ऐसा लग रहा था कि भारत तीसरा टेस्ट मैच जीत जाएगा, लेकिन भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर बेदम दिखाई दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पूरी टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई।
विराट-रोहित का फ्लॉप शो
विराट कोहली का फ्लॉप शो लगातार जारी है। वह इस मैच में सिर्फ 1 रन ही बना सके। इससे पहले पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 04 रन निकले थे। वह लगातार खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन का योगदान दिया।
ऋषभ पंत ने लगाई फिफ्टी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम की ओर से सबसे अधिक 64 रन बनाकर कुछ उम्मीद जगाई। उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों के असफल होने से भारत को हार का सामना करना पड़ा।