इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. पहला मैच हो गया है. दूसरा मुकाबला पुणे में होगा. इस मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है. विलियमसन की चोट के कारण वह बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले सके थे. उम्मीद की जा रही है कि वह सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे.
कोच गैरी स्टीड ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने विलियमसन की चोट पर जानकारी देते हुए कहा, “हम केन की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और वह धीरे-धीरे सही दिशा में बढ़ रहे हैं. हालांकि, वह अभी 100% फिट नहीं हैं. हमें उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों में और सुधार करेंगे और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय देंगे, लेकिन पूरी सतर्कता के साथ.’
केन विलियमसन को क्या हुआ?
विलियमसन को श्रीलंका दौरे के दौरान ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ा था, जिससे वह अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. इस वजह से वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और इस चोट के चलते पहले टेस्ट में भी बाहर रहे थे.
केन विलियमसन स्टार प्लेयर हैं
विलियमसन का दूसरे टेस्ट से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा झटका है. वह टीम के सबसे अनुभवी और शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 102 टेस्ट मैचों में 54.48 की औसत से 8881 रन बनाए हैं, जिनमें 32 शतक और 6 दोहरे शतक शामिल हैं.
टी20 और वनडे में भी जलवा
केन विलियमसन ने टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे के 165 मैचों में 6811 रन, 13 शतक, 45 अर्धशतक हैं. वहीं टी20 के 93 मैचों में 2575 रन बनाए हैं. उनका यह रिकॉर्ड बताता है कि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए तीनों फॉर्मेट में कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.