IND vs SL ODI: एक दो नहीं पूरे 5 खिलाड़ी बाहर, दूसरे वनडे से पहले संकट में श्रीलंका, भारत का सबसे बड़ा खतरा टला

0
233

भारत और श्रीलंका के बीच आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से सीरीज का दूसरा वनडे मैच होना है. इससे पहले वानिंदु हसरंगा चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इससे टीम इंडिया का सबसे बड़ा खतरा टल गया है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम में चोटों का दौर है. भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज से टीम के 5 स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. 3 अगस्त को टीम को वानिंदु हसरंगा के रूप में बड़ा झटका लगा. हसरंगा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाते हैं, जिन्होंने पहले ही मैच में विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव का विकेट लेकर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई थी, उन्होंने 10 ओवरों में 58 रन देकर तीन विकेट निकाले थे और 24 रनों की अहम पारी भी खेली थी. हसरंगा को मिलाकर श्रीलंका के अब तक 5 स्टार खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

चोट के चलते श्रीलंका के ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर

1. दिलशान मदुशंका- बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग चोट है. इसलिए वो पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

2. मथीशा पथिराना- दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिनका एक्शन लीजेंड लसिथ मलिंगा से मिलता है, वो भी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. पथिराना को कंधे की चोट ने परेशान किया है.

3. दुष्मंथा चमीरा- दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज भी सीरीज से बाहर है, क्योंकि वो ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से जूझ रहे हैं.

4. नुवान तुषारा- इस तेज गेंदबाज का प्रैक्टिस सेशन के दौरान अंगूठा में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद वो पूरी सीरीज से बाहर हैं.

5. वानिंदु हसरंगा- टीम के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद चोट की पुष्टि हुई और वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.

दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानज, डुनिथ वेललेज, जेफरी वांडरसे, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज/महीश तीक्षणा, असिथा फर्नांडो