Miss India USA 2023: भारतीय-अमेरिकी मेडिकल छात्रा रिजुल मैनी को मिस इंडिया यूएसए 2023 का ताज

0
231

Indian-American medical student, Miss India USA 2023,crowned

 

 

वाशिंगटन। Miss India USA 2023: अमेरिका के मिशिगन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही भारतीय-अमेरिकी मेडिकल छात्रा रिजुल मैनी को न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में ‘मिस इंडिया यूएसए 2023’ का ताज पहनाया गया। प्रतियोगिता के दौरान मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार ने ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ तथा पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन ने ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ का खिताब जीता।

 

 

Miss India USA 2023: रिजुल मैनी एक सर्जन बनना चाहती हैं और हर जगह महिलाओं के लिए एक रोल मॉलड के रूप में काम करने की इच्छा रखती हैं। इस प्रतियोगिता में वर्जीनिया की ग्रीष्मा भट को पहली उपविजेता और नॉर्थ कैरोलिना की इशिता पाई रायकर को दूसरी उपविजेता घोषित किया गया।

 

Miss India USA 2023: आयोजकों के मुताबिक 25 से अधिक राज्यों के 57 प्रतिभागियों ने 3 अलग-अलग प्रतियोगिताओं- ‘मिस इंडिया यूएसए, मिसेज इंडिया यूएसए और मिस टीन इंडिया यूएसए’ में भाग लिया। तीनों श्रेणियों के प्रतिभागियों को एक ही समूह द्वारा आयोजित ‘मिस-मिसेज-टीन इंडिया वर्ल्डवाइड’ में भाग लेने के लिए सम्मानार्थ हवाई टिकट मिलेंगे। ‘वर्ल्डवाइड पेजेंट्स’ के संस्थापक और अध्यक्ष धर्मात्मा सरन ने कहा कि मैं वर्षों से समर्थन के लिए दुनियाभर में भारतीय समुदाय का बहुत आभारी हूं।