एक दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में दरोगा कह रहा है कि तेरी पत्नी और घर की सभी महिलाओं को उठा ले आऊंगा. तू बहुत समझदार बन रहा है. शाम तक मेरे पास चौकी पर आ जा. बताया जा रहा है कि फोन पर युवक को दारोगा समझौता के लिए धमकी दे रहा था.
यह ऑडियो आगरा के थाना एत्मादउद्दौला में तैनात एक दरोगा का बताया जा रहा है. ऑडियो करीब 3 मिनट से ज्यादा समय का है. जिसमें दरोगा फोन करके धमकी और अपशब्द कह रहा है. दारोगा जबरन राजीनामा का दबाव बनाना रहा है. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
समझौता के लिए बना रहा दबाव
एत्माद्दौला के दारोगा मोबाइल कॉल करके पीड़ित को राजीनामा के लिए बुला रहा है. जिसकी ऑडियो वायरल हो रही है. जिसमें दारोगा कह रहा है कि, कब से फोन कर रहा हूं. फोन क्यों नहीं उठा रहा. इसके साथ ही गालियां भी देता है. कहता है कि, अगर तेरी वजह से जांच में देरी हुई तो तुझे बता दूंगा. तेरी ऐसी तैसी कर दूंगा.
सुनिए वायरल ऑडियो-