Instagram Reel : नाइट ड्यूटी में Reel बना रहे थे पुलिसकर्मी…70 लाख से अधिक व्यूज…यहां देखें VIDEO

0
266

डेस्कInstagram Reel : रील बनाने का क्रेज इन दिनों हर उम्र के लोगों में देखा जा रहा है। क्या बच्चे, क्या जवान या बूढ़े सभी वीडियो बनाते हैं और वे उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। इसी कड़ी में तीन पुलिस कर्मियों की एक इंस्टाग्राम रील इन दिनों सबका खूब ध्यान खींच रही है।

यहां देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CrBXs-lsTi_/?utm_source=ig_web_copy_link

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तीन पुलिस ऑफिसर एक साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों ही बादशाह के गाने पर लिप्सिंग करते नजर आ रहे हैं। बीच में खड़े शख्स का नाम रविराज बताया जा रहा है, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में वर्दी पहने इन तीनों पुलिस ऑफिसर के एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन लोगों का दिल जीत रहे हैं। इसी साल 14 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक 70 लाख व्यूज आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Reel in Night Duty) पर यह वीडियो raviraj0639 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। रवि राज नाम के इस पुलिस ऑफिसर ने खुद को बायो में एक्स टिकटोकर बताया है। इसका मतलब कि, इंडिया में टिकटोक बैन होने से पहले तक रवि राज टिकटोक वीडियो बनाते थे। वहीं वीडियो पर लाइक और कमेंट्स का सिलसिला जारी है। वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये हम कर लेंगे, आप देश बचाओ.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर बाबजी ने देख लिया तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।’