Interview Tricky Questions, Tricky Questions: कम्पटीशन एग्जाम कोई भी हो क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. सिलेबस के साथ-साथ उम्मीदवारों का फोकस जनरल नॉलेज (general knowledge) या कंरट अफेयर्स (current affairs) पर रहता है. क्योंकि इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कैंडिडेट्स को कंफ्यूज कर देते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.
सवाल: भारत के किस शहर को ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है?
जवाब: राजस्थान के जोधपुर शहर को ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है.
सवाल: भारत में पहला फोन कब लॉन्च किया गया था?
जवाब: साल 1995.
सवाल: ऐसा कौन सा काम है, जिसे आदमी सिर्फ रात में कर सकता
जवाब: डिनर सिर्फ रात में कर सकते हैं.
सवाल: भारत में जिस रस्सी से फांसी दी जाती उसका क्या नाम है?
जवाब: भारत में जिस रस्सी से फांसी दी जाती है उसका नाम है मनीला रोप.
सवाल: दुनिया में होमवर्क की शुरुआत किसने की थी?
जवाब: होमवर्क की शुरुआत Roberto Nevilis ने की थी.
सवाल: हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.