० ये निभाए होते अपनी जिम्मेदारी, नहीं लगती आगनगर पालिक निगम कर्मिशियल कॉम्पलेक्स नगर निगम का बनाया हुआ है। दुकानें लीज पर दी गई है। लीज पर देने के बाद निगम द्वारा भवन का अवलोकन कभी नहीं किया गया। दुकानों के मूलस्वरूप को बदल दिया गया, लेकिन व्यापारियों को नोटिस तक नहीं दिया गया। अवैध होर्डिंग्स से भवन का सामने का हिस्सा पूरी तरह से ढंक चुका था। इसपर भी कभी कार्रवाई निगम ने नहीं की। – वितरण विभाग इस इलाके में वितरण विभाग ने अंडरग्राउंड केबलिंग आठ साल पहले की थी। जिस दुकानदार ने जितना लोड मांगा उतना विभाग ने स्वीकृत कर दिया। कई दुकानदारों ने लोड से ज्यादा खपत की। बिजली के केबल को दुकानदारों ने पीवीसी बोर्ड से ढंक दिया। अंदर केबल की स्थिति क्या है इसकी पड़ताल कभी नहीं हुई। इस वजह से आग अचानक भड़क गई। – दुकानदार दुकानदारों ने सामानों के प्रचार-प्रसार के लिए पूरे भवन को होर्डिंग्स से पाट दिया था। दुकानों को शोरूम बनाने के लिए खिड़कियों को २० एमएम मोटाई के प्लाई और ईंटों की जोड़ाई से बंद कर दिया गया था। खिड़कियों और सीढ़ी के पास की जगहों पर गोदाम का उपयोग किया जा रहा था। इतने बड़े-बड़े दुकानों में किसी एक भी जगह पर फायर सिलेंडर नहीं रखे गए थे।
काम्पलेक्स में आग लगने के बाद से इस इलाके में पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। सुबह से २० से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जल चुके दुकानों के अलावा अन्य हिस्से में बिजली आपूर्ति शुरु करने काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल भवन के ऊपर चढऩे का रास्ता बंद है। सीढ़ी लगाकर दूसरी तरफ से तारों को काटकर नए सिरे से जोडऩे का प्रयास किया गया। ० शाम को टीपीनगर चौक में शोक सभा, दी गई श्रद्धांजलि इस अग्निकांड से पूरा व्यापारी वर्ग शोक में और स्तब्ध है। जिला चेंबर ऑफ कामर्स ने मंगलवार को टीपीनगर चौक पर शोक सभा का आयोजन किया। शहर के अधिक संख्या में व्यापारी इसदौरान उपस्थित हुए। जिन तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। उनको श्रद्धांजलि दी गई। जिन व्यापारियों को नुकसान हुआ है उनकी हिम्मत बढ़ाई गई।
प्रमोटेड कंटेंट
व्यापारियों की मांग: बसस्टैंड में स्थाई तौर पर रहे एक दमकलअमूमन शहर में आग टीपीनगर चौक से लेकर पुराना बसस्टैंड के बीच व्यस्तम काम्पलेक्स में हर साल लगती रही है। सूचना मिलने पर पुलिस लाइन से दमकल को पहुंचने में कम से कम १५ से २० मिनट का समय लग जाता है। व्यापारियों की मांग है कि एक दमकल नए बसस्टैंड में स्थाई तौर पर रहे। ताकि सूचना मिलने पर तत्काल दमकल मौके पर पहुंच सके। ० हर दुकानदार को अब लेना होगा फायर सिलेंडर जिला चेंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया कि अब दुकानदारों को फायर सिलेंडर लेने के लिए चेंबर्स द्वारा पहल की जाएगी। इसके लिए छह सौ रूपए में एक सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। बड़े शो रूम को कम से कम दो सिलेंडर जरुर रखने होंगे।
भवन का अवलोकन कर विस्तृत रिपोर्ट बनाई गई है। व्यापारियों का बयान लिया गया है। रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है। आग की वजह से काम्पलेक्स का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। भवन का उपयोग होगा कि नहीं इसका निर्णय निगम लेगी। बी पी सिदार डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होमगार्ड