नई दिल्ली। iPhone 15 launch: ऐपल ने मंगलवार रात बड़े इवेंट में लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज लॉन्च किया। पहली बार ऐपल लॉन्च डे पर ही ‘मेड इन इंडिया’ iPhone मॉडल्स की बिक्री शुरू करने वाला है। भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ ऐपल लंबे वक्त से आईफोन असेंबल कर रहा है लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि लॉन्च होते ही ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन यूनिट्स बिक्री के लिए मार्केट में उतारे जाएं।
ऐपल की योजना भारत में मैन्युफैक्चर किए गए iPhone 15 मॉडल्स को दक्षिण एशियाई देशों और कुछ अन्य मार्केट्स में लॉन्च के दिन ही इंट्रोड्यूस करने की होगी। पहचान ना जाहिर करने की शर्त पर मामले से जुड़े सोर्स ने बताया है कि यह पहली बार होगा जब ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन कई मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भेज जाने वाले iPhone 15 यूनिट्स ऐपल चीन में मैन्युफैक्चकर करवा रहा है। ये मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप द्वारा की जा रही है।
बता दें कि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी लंबे वक्त से डिवाइसेज के प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है और इस दिशा में काम कर रही है। इससे पहले तक ऐपल चीन में बने डिवाइसेज ही शुरू में मार्केट में उतारता रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले साल भी कंपनी ने भारत में तेजी से iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया था और इस बार भी यह तेजी देखने को मिल रही है।