IPL 2022:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराया, हर्षल पटेल ने झटके 3 विकेट

0
138

पुणे। IPL 2022 के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हरा दिया है। CSK के सामने 174 का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 160/8 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। कप्तान एमएस धोनी से फैंस को मैच जिताऊ पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए।

लगातार 3 हार के बाद बेंगलुरु की ये पहली जीत है। टूर्नामेंट में RCB ने अब तक 11 में से 6 मुकाबले जीत चुकी है और 5 में टीम को हार मिली है। वहीं, चेन्नई की 10 मैचों में ये सातवीं हार है। टीम ने केवल 3 मुकाबले जीते हैं।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग हुए RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 का स्कोर बनाया। महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। CSK की ओर से महीश थीक्षाणा ने 3 विकेट लिए।