IPL 2022 मेगा ऑक्शन: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें

0
207

भोपाल/रायपुरः भारतीय क्रिकेट प्रीमियम लीग यानि आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन आज से शुरू हो गया है. खास बात यह है कि इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होगी, ऐसे में सभी 10 टीमें खिलाड़ियों की बोली लगाएगी. इस बार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों पर भी सबकी नजरें होगी. क्योंकि इस बार दोनों प्रदेश के कई खिलाड़ी आईपीएल की नीलामी में शामिल हो रहे हैं.

एमपी के इन खिलाड़ियों के नाम बोली में शामिल
मध्य प्रदेश के 9 प्लेयर इस बार आईपीएल के नीलामी में शामिल हो रहे हैं, एमपी की तरफ से 16 खिलाड़ियों के नाम नीलामी में शामिल करने की लिस्ट दी गयी थी जिनमें से 9 खिलाड़ियों को हो ऑक्शन में शामिल किया गया है. इनमें आवेश खान, पर्थ शाहनी, रजत पाटीदार, आशुतोष शर्मा, कुमार कार्तिकेय सिंह, जैसे खिलाड़ियों के नाम बोली में शामिल हैं. जिनमें से आवेश खान ने पिछला सीजन में दिल्ली डेयरडेव्लस की तरफ से खेला था.

अय्यर रिटेन, आवेश खान पर लग सकती है बड़ी बोली
इंदौर के ही वेंकटेश अय्यर जोकि बाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गति के गेंदबाज है उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही 8 करोड में रिटेन किया है. आईपीएल के पिछले सीजन में सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर और भारतीय टीम का हिस्सा आवेश खान के ऑक्शन में खरीदी की पूरी संभावना है.

आवेश खान ने पिछले सीजन आईपीएल में 24 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने आवेश खान को रिलीज कर दिया और अब एक बार फिर वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसे में उन पर टीमें बड़ी रकम लगा सकती हैं.
छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें
छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ियों पर इस बार सबकी नजरें हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह के नाम शामिल हैं, इन पांचों खिलाड़ियों को बोली लगेगी. खास बात यह है कि पिछले साल किसी भी छत्तीसगढ़ के प्लेयर को आईपीएल में नहीं खरीदा गया था. लेकिन इस बार इन पांचों खिलाड़ियों से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वह इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.

हरमनप्रीत की बेस प्राइज सबसे ज्यादा
बता दें कि इस बार आईपीएल में छत्तीसगढ़ से 20 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने लिए आवेदन किया था, जिनमें से केवल पांच खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट हुए थे. कप्तान हरमनप्रीत की बेस प्राइज सबसे ज्यादा 40 लाख रुपए हैं. जबकि अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह की बेस प्राइज 20 लाख रुपए रखी गई है. इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में हुए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके आधार पर उनका चयन आईपीएल में बोली के लिए हुआ है.

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्लेयर कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह ने इस पूरे साल घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये सभी पांचों क्रिकेटर इंडियन क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाने को बेकरार है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पिछले लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन 2017 के बाद किसी भी प्लेयर को आईपीएल में शामिल होने का मौका नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ की तरफ से आखिरी आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी शुभम अग्रवाल थे. लेकिन उसके बाद से किसी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था.