IPL 2024 : छत्तीसगढ़ के ये विस्फोटक बल्लेबाज, अकेले दम पर छीन लेता है मैच

0
156

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स पर ऐतिहासिक जीत से पंजाब किंग्स की टीम का न केवल मनोबल बढ़ा है, बल्कि उसे भविष्य का एक स्टार खिलाड़ी भी मिल गया है. IPL 2024 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में शशांक सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी का रोमांच देखने को मिला. शशांक सिंह ने 28 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. शशांक सिंह की पारी में 8 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. शशांक सिंह ने 242.86 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं.

 

IPL 2024 की बड़ी खोज साबित हुए शशांक सिंह

शशांक सिंह सही मायने में आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं. शशांक सिंह अभी तक आईपीएल 2024 के 9 मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बना चुके हैं. शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट इस दौरान 182.63 का रहा है. बता दें कि पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108 रन) के शानदार शतक से टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 24 छक्कों से 262 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद पारी खेली और उन्हें शशांक सिंह (28 गेंद में नाबाद 68 रन) का पूरा साथ मिला. प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंद में 54 रन जड़ दिए.

शशांक सिंह की पर्सनल लाइफ

शशांक सिंह ने अपने करियर में ओवरऑल 64 टी20 खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 145.79 का है. शशांक सिंह राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं. शशांक सिंह इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. शशांक सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ है. शशांक सिंह के पिता शैलेश सिंह IPS ऑफिसर हैं. पिता IPS के ऑफिसर होने के कारण शशांक सिंह को अलग-अलग शहरों में रहने का मौका मिला. शशांक के पिता शैलेश सिंह भोपाल में पोस्टेड थे. शैलेश सिंह ने बेटे के टैलेंट को पहचाना और उसे आगे के लिए क्रिकेट अकादमी भेजा.

छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं शशांक सिंह

शशांक सिंह ने इसके बाद मुंबई का रुख किया. शशांक सिंह को पहली बार साल 2015 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिला. शशांक सिंह को मुंबई की टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले जिससे वह खुश नहीं थे. शशांक सिंह इसके बाद अपने गृहराज्य छत्तीसगढ़ चले गए. शशांक सिंह ने इसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. शशांक सिंह ने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 858 रन बनाए हैं. शशांक सिंह ने इसके अलावा 12 विकेट भी झटके हैं. शशांक सिंह ने 30 लिस्ट ए मैचों में 41.08 की औसत से 986 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 33 विकेट दर्ज हैं. 64 टी20 मैचों में शशांक सिंह ने 987 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी झटके हैं.