IPL 2024 PBKS vs RR: राजस्‍थान रॉयल्‍स से आज भिड़ेगा पंजाब किंग्‍स, जीत के इरादे से उतरेगी शिखर धवन की टीम

0
111

नई दिल्ली/ चंडीगढ़। IPL 2024 PBKS vs RR: आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में आज 13 अप्रैल को पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स जहां 5 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर है।

 

 

IPL 2024 PBKS vs RR: वहीं, शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स 5 में से सिर्फ 2 मैच जीतकर 4 अंक के साथ 8वें पायदान पर है। शिखर धवन आज हर हाल में जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। ऐसे में आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले 7.00 बजे मैच का टॉस होगा।