भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में 7 आईपीएस अफसरों के नाम हैं, जिनका तबादला हुआ है. इसके अलावा 2 आईपीएस पर गाज गिरी है. उनकी सेवाएं समाप्त कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है. आईपीएस अनिल मिश्रा और कृष्ण कुमार वर्मा को सेवानिवृत्ति मिली है.
आईपीएस शशींद्र चौहान और वैष्णव शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक PHQ भोपाल बनाया गया है. मृगाखी डेका को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3 -4 भोपाल बनाया गया. प्रियंका शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर पर पोस्ट किया गया. अभिनय विश्वकर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर बनाया गया. ऋषिकेश मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर में पदस्थ किया गया. विनोद कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन में पदस्थ किया गया है.