0 जब धड़का खाकी का दिल और वे भी गुनगुनाने लगे ..गुलाबी आंखे जो तेरी देखी” देखें माइक थामे एसपी को….
कोरबा। पुलिस की छवि आम नागरिकों के बीच बहुत कड़क, रोबीली होती है लेकिन वास्तविक जीवन में वे भी आप हम जैसे ही होते हैं, एक कोमल दिल उनके पास भी
होता है। इस बात का अनुभव एक समारोह में देखने को मिला, जहां खाकी का दिल धड़का तो एसपी जितेंद्र शुक्ला ने “गुलाबी आंखे..जो तेरी देखी” गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कप्तान के बाद दो थानेदारों ने भी गाना गाकर खाकी के सीने में भी दिल बसता है की आवाज को बुलंद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी वीडियो में एसपी हाथों में माइक लिए गाना गा रहे हैं। अधिकारी का हिंदी फिल्मों का धुन के साथ गाना सोशल मीडिया यूजर को खूब भा रहा है। एसपी गाने की धुन छेड़ी….तो पुलिस अधिकारी और जवान खुशी से झूम गये। कड़क IPS अफसर के रूप में पहचाने जाने वाले एसपी जितेंद्र शुक्ला के इस अंदाज ने न केवल सबको आश्चर्य में डाल दिया किया बल्कि एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। कोतवाली टीआई रूपक शर्मा ने भी माइक लेकर गीत गुनगुनाया और पुलिस जवानों का दिल जीत लिया।
छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐसे में कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने चुनाव ड्यूटी में कड़ी मेहनत करने वाले पुलिस अधिकारी और जवानों के लिए आफटर इलेक्टर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बकायदा गीत-संगीत की भी पूरी व्यवस्था थी। जिसमें एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कराओके ट्रैक पर “गुलाबी आंखे जो तेरी देखी”……गाने की धुन छेड़ी….तो पुलिस अधिकारी और जवान खुशी से झूम गये। कड़क IPS अफसर के रूप में पहचाने जाने वाले एसपी जितेंद्र शुक्ला के इस अंदाज ने न केवल सबको हैरान किया बल्कि एक बार फिर सबका दिल जीत लिया।