कोरबा। राज्य सरकार ने दो पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में आईपीएस प्रभात कुमार औऱ रापुसे आशीष कुमार के प्रभार में फेरबदल किया गया है।

 

बता दें कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग के अवर सचिव ने दो पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है।जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस प्रभात कुमार को छावनी नगर पुलिस अधीक्षक को रायगढ़ का सीएसपी बनाया गया है। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात आशीष कुमार बंछोर को छावनी भिलाई दुर्ग सीएसपी बनाया गया है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2