IPS उदय किरण ने किया कोरबा SP का पदभार ग्रहण.. पुलिस प्रशसान के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत…

0
328

कोरबा। कोरबा के नए कप्तान उदय किरण ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है।जिले के पुलिस प्रशसान के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

बता दें कि सख्त तेवर और स्मार्ट पुलिसिंग को प्राथमिकता देने वाले आईपीएस उदय किरण को बतौर एसपी कोरबा में पदस्थ किया गया । वे ऐसे आईपीएस अफसर है जिनके नाम से ही अपराधियो में खौफ रहता है। उनके उर्जनगरी में पोस्टिंग की खबर के बाद ही अवैध कारोबारियो में हड़कंप मच गया है। उनके पदस्थ होते ही लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त होने के कयास लगाए जा रहे हैं और निचले तपके के लोगो को न्याय मिलने की उम्मीद है।