IPS जीपी सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिक खारिज, अब सरेंडर के अलावा कोई चारा नहीं

0
236

The Duniyadari.Com: रायपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं लें रही है।अब गिरफ्तारी पर रोक की याचिका कों सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया हैं।

बता दें कि जीपी सिंह हाईकोर्ट में गिरफ्तार पर रोक और जांच पर स्टे न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जीपी सिंह के तरफ से सीनियर एडवोकेट यूआर ललीत खड़े हुए थे। वकीलों की टीम में दिवंगत भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज भी शमिल थी। सरकार की तरफ से मुकुल रोहतगी खड़े हुए। मगर सीजेआई ने मुकुल रोहतगी को सुने बिना याचिका खारिज कर दी।

सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद जीपी सिंह के पास अब सरेंडर के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। क्योंकि, हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी उनकी याचिका खारिज हो गई है।