रायपुर। सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद अब करीब आधा दर्जन जिलों के एसपी बदलने की चर्चा है। इनमें कुछ बड़े जिले भी शामिल हैं। प्रशासनिक हलकों में जो चर्चा है, उसके मुताबिक डीआईजी को पुलिस मुख्यालय बुलाया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के तबादले के संबंध में करीब एक पखवाड़े से चर्चा थी, लेकिन इस हफ्ते इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया। शुक्रवार को देर रात राज्य सरकार ने सीनियर अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी। इसके बाद अब कुछ जिलों के एसपी बदलने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है।
सूत्रों के मुताबिक आधा दर्जन जिलों के एसपी बदले जा सकते हैं। इनमें कुछ बड़े जिले भी शामिल हैं। जिलों में जो डीआईजी पदस्थ हैं, उनमें कुछ को पुलिस मुख्यालय लाया जाएगा। एक-दो अफसर बटालियन भेजे जा सकते हैं।