लखनऊ. विवाहेत्तर संबंध और पत्नी से बदसलूकी के मामले में 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल को यूपी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ी एक शिकायत शासन से की थी. इस पूरे प्रकरण की जांच की गई. जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी अंकित मित्तल के खिलाफ एक्शन लिया गया है.
एसपी अंकित मित्तल ट्रेनिंग सेंटर चुनार में फिलहाल तैनात है. आईपीएस अंकित मित्तल पर पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप भी है. प्रारंभिक जांच में अंकित मित्तल के एक महिला मित्र से संबंधों की पुष्टि हुई है. पत्नी की शिकायत पर एसपी गोंडा के पद से अंकित मित्तलको हटाया गया था.
सस्पेंड के बाद विभागीय जांच के आदेश
डीजी ट्रेनिंग की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड किया गया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.