बिलासपुर। अपराध की वजह ढूंढकर जड़ से रोकथाम कर अपराधियों पर लगाम लगाने जारी ऑपरेशन निजात का व्यापक असर दिखने लगा है। बिलासपुर पुलिस को मिल रही अभियान की सफलता का पैमाना ताजा आंकड़ों से समझा जा सकता है। आपरेशन निजात से बिलासपुर में आईपीसी से जुड़े क्रिमिनल मामलों यानी कुल अपराधों में 11 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
पुलिस कप्तान संतोष सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस महकमा द्वारा नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात से अपराधों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। निजात अभियान के सात माह में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के कुल अपराधों में 11 फीसदी की कमी हुई। इनमें मारपीट के मामले 11 प्रतिशत तक कम हुए हैं। इसी तरह हत्या के प्रयास में 70 प्रतिशत और हत्या के मामलों में 33 प्रतिशत की कमी आई है। चाकूबाजी में 75 प्रतिशत, छेड़छाड़ में 36 फीसदी और चोरी में 18 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। बिलासपुर पुलिस ने एनडीपीएस व आबकारी में ताबड़तोड़ कार्यवाही की और कुल 3114 प्रकरणों में 3257 व्यक्ति गिरफ्तार भी किए गए हैं, जिसमे गैर-जमानतीय प्रकरणों में 475 आरोपी जेल गए। जन सहयोग से 2533 जन जागरूकता के कार्यक्रम किए गए हैं।