Israel-Palestine Conflict : इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम, 24 घंटे रहेगी सुविधा

0
154

नई दिल्ली। Israel-Palestine Conflict : इजरायल हमास युद्ध से कई भारतीय नागरिक भी प्रभावित हुए हैं। इजरायल में रहने वाले ऐसे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय विदेश मंत्रायल ने राहत खबर दी है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम बना दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा कि भारत ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए एक कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम के जरिए इजरायल की स्थिति पर नजर रख फंसे लोगों को सहायता दी जाएगी। यह कंट्रोल रूप 24 घंटे खुला रहेगा। विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम के कई नंबर भी जारी किए हैं।