कोरबा/रायपुर। IT City Bengaluru : छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ महासचिव भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के संयुक्त सचिव अनिल द्विवेदी भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 25 दिसम्बर को कर्नाटक के आईटी सिटी बेंगलुरु में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक में खेल को विश्व पटल पर ले जाने रणनीति तैयार की जाएगी।

बता दें कि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के 14 नवंबर चुनाव के बाद यह पहली बैठक रखी गई है इस बैठक में भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के अध्यक्ष डॉ ईशरी के गणेश महासचिव आरडी मंगेशकर कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गिल सहित देशभर की 18 सदस्य प्रबंधकार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे।
इस बैठक में वर्ष 22- 23 में होने वाले विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही देश की ताइक्वांडो टीम विश्व पटल पर खेलने के लिए उनकी तैयारियों पर चर्चा होगी। इसके अलावा नेशनल रेफरी सेमिनार अंतर्राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार के आयोजन की चर्चा कार्यकारिणी में की जाएगी। बेंगलुरु के सेंचुरी क्लब में आयोजित बैठक में अनिल द्विवेदी सहित 18 सदस्य हिस्सा (IT City Bengaluru) लेंगे।




























