Jaisingh Agarwal: Jaisingh's birthday will be celebrated in a special way...busy program from morning to night
Jaisingh Agarwal

कोरबा। Jaisingh Agarwal : कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एक मार्च को अपने जन्म दिन पर प्रातः 06ः00 बजे से रात तक व्यस्त रहेंगे। इस बार उनका जन्मदिन शुभचिंतकों द्वारा खास तरह से मनाया जाएगा। प्रातः 06ः00 बजे ओपन थियेटर घण्टाघर में आयोजित मैराथन दौड़ में कोरबा की जनता के साथ दौड़ेंगे और बेहतर स्वास्थ्य का संदेश देंगे। प्रातः 08ः00 बजे प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। 08ः30 बजे से 10ः15 बजे तक अपने निवास स्थान में लोगों से भेंट मुलाकात करने के साथ कोरबा के 35 स्कूली विद्यार्थियों का जन्मदिन के साथ अपना जन्मदिन साझा करेंगे और यहॉ स्वल्पाहार का आयोजन किया गया है। इसके बाद 10ः30 बजे मां सर्वमंगला देवी दर्शन करेंगे और वृद्धाश्रम में फल का वितरण करेंगे।

11ः00 बजे राताखार स्थित गौशाला में गौमाता पूजा अर्चना करेंगे तत्पश्चात् 11ः30 बजे अग्रसेन स्कूल दर्री रोड में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे और स्कूल के छात्रों के साथ जन्मदिन मनायेंगे। दोपहर 12ः00 बजे टी.पी. नगर स्थित गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना एवं गायत्री स्कूल के छात्रों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद दोपहर 12ः30 बजे जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 01ः00 बजे कुष्ठ आश्रम पहुंचेंगे और खाद्यान्न और फल का वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दोपहर 01ः30 बजे इतवारी बाजार कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 04ः00 बजे कबीर भवन जमनीपाली साडा कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां स्वच्छता दीदीयों के साथ जन्मदिन मनायेंगे। सायं 05ः00 बजे श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा में श्याम बाबा की पूर्जा अर्चना, 05ः30 बजे कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 06ः00 बजे बाईपास रोड बुधवारी में पूर्वांचल विकास समिति द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 06ः30 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर एसईसीएल पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे।

07ः00 बजे सिविक सेंटर फैशन एण्ड फैशन के सामने आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे। 07ः30 बजे परसाभाठा दुर्गा मंदिर के पास वार्ड क्र. 41 में स्वागत समारोह में भाग लेंगें। इस तरह राजस्व मंत्री सुबह से लेकर शाम तक अपने व्यस्त कार्यक्रम में भाग लेंगे और शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे, लोगों से मुलाकात करेंगे और शुभकामनाएं, आशीष, आशीर्वाद, स्नेह स्वीकार करेंगे।