Jashpur Breaking : शिक्षिका की संदिग्ध हालत में मिली लाश…मर्डर मिस्ट्री में उलझी पुलिस

0
309

जशपुर। Jashpur Breaking : महिला शिक्षिका की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। शिक्षिका की जिस हालत में लाश मिली है, वो कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे रहा है। शिक्षिका का नाम शिलवंती हंसरा है, जो तपकरा की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक शिक्षिका तीन दिन से गायब थी। शिक्षिका की लाश कुनकुरी थाना क्षेत्र के लोधमा इलाके में मिली है। इधर शिक्षिका की लाश मिलने की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक एक कार को सलीहा टोली के पास पहले बरामद की गयी थी, जिसके कुछ देर बाद ही शिक्षिका की लाश की भी खबर आयी है। शिक्षिका शिलवंती हंसरा फरसाबहार के शासकीय स्कूल में व्याख्याता एलबी थी। तीन दिन पहले वो घर से कार से निकली थी। तभी से उनका पता नहीं चल पा रहा था। आज ही एक सेंट्रो कार सलीहा टोली के पास लवारिश खड़ी मिली थी। कार के भीतर जांच के दौरान आंसर सीट, एटीएम, गाड़ी के कागजात और विभागीय कुछ और कागजात थे।

परिजनों के मुताबिक जो कागजात कार में मिले हैं, वो कागजात तो शिक्षिका के हैं, लेकिन वो कार शिक्षिका की नहीं है। ऐसे में शिक्षिका की मौत की गुत्थी उलझ गयी है। शिक्षिका किसके साथ कार में आयी थी। शिक्षिका के कागजात दूसरे के कार में कैसे मिले? इन सवालों के जवाब को पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस इस मामले में जल्द ही स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ संदिग्ध प्रमाण भी मिले हैं। पुलिस जांच में जुट गयी है। हालांकि परिजनों का हत्या के मामले में अलग-अलग शक है। पुलिस हर (Jashpur Breaking) पहलू पर जांच कर रही है।