मुंबई। Jawan Box Office Collection : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का खुमार रिलीज के बाद से ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। हालांकि, पिछले सप्ताह से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अब ‘जवान’ की कमाई के 26वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो रिलीज के चौथे सप्ताह के हिसाब से ठीक-ठाक हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 26वें दिन (सोमवार) 6.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 611.62 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ की कमाई तेजी से 700 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें, ‘जवान’ की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
‘जवान’ में शाहरुख की जोड़ी पहली बार साउथ की अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है। इसमें सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो है। दिसंबर के अंत तक ‘जवान’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। अब एटली ‘जवान’ के सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन विजय सेतुपति और दीपिका इसका हिस्सा नहीं होंगे।