kanker Big Breaking : कांकेर के भानूप्रताप में भीषण सड़क हादसा …5 स्कूली बच्चों की मौत

0
187

रायपुर। kanker Big Breaking : कांकेर के भानूप्रताप में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। 7 बच्चें गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।। कोरर के पास की घटना है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑर्टों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 7 बच्चे घायल (kanker Big Breaking) हो गए। इस घटना में ऑटो ड्रायवर भी गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।