Kanker Naxal encounter: कांकेर के हूरतराई के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

0
85

 

कांकेर। Kanker Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में अंतागढ़ ब्लाक के हुरतराई के हूरतराई के जंगल में रविवार पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने इसकी पुष्टि की है। तीनों शवों को कोसरोंडा बीएसएफ कैंप लाया जाएगा।

 

जानकारी के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम हूरतराई के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। सर्चिंग के बाद तीनों के शव और हथियार को बरामद कर लिया गया है।