कोरबा। कटघोरा विधानसभा सीट पर तीन नामों की चर्चा जोरो पर है। भाजपा की नीति रीति को जन जन तक पंहुचाने वाले जिले की त्रिमूर्ति को चुनावी समर में उतारा जाता है तो पार्टी को जीत मिलने की आशा है।
15 साल सत्ता सुख भोगने बाद चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए भाजपा फूंक फूंक कर पांव रख रही है। पार्टी की नीति रीति और मतदाताओं के पसंद के प्रत्याशी को मैदान में उतार कर पार्टी को फिर से सिंहासन में बैठाने रणनीति में कटघोरा विधानसभा से तीन नामो की चर्चा जोरों पर है। पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहे मनोज शर्मा जो कटघोरा के मतदाताओं की पहली पसंद है और पार्टी की भी। अगर बात लोकल की जाए तो एक नाम प्रेम चंद पटेल का भी है जिनका क्षेत्र में मजबूत जनाधार और मतदाताओं की अच्छी पकड़ है। सूत्रों की माने तो कोरबा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके विकास महतो भी पार्टी की नजर में विनिंग कैंडिडेट है। लिहाजा इन तीनो नामो से किसी एक पर मुहर लगने की बात कही जा रही है।