KBC 15: The 15th season of Kaun Banega Crorepati (KBC) has started from 14 August. Saurabh Sen of Durg will participate in this show on Friday.
KBC 15

मुंबई. KBC 15 : कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 15वें सेशन की शुरुआत 14 अगस्त से हो चुकी है. इस शो में शुक्रवार को दुर्ग के सौरभ सेन गुप्ता हॉट सीट पर पहुंचे. इस दौरान जब शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने सौरभ से धन राशि के उपयोग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वे इन पैसों से अपनी गर्लफ्रैंड को घूमाना चाहते हैं. इस पर अमिताभ बच्चन ने सौरभ को शुभकामनाएं दी.

खेल की शुरुआत एक प्रश्न से हुई. जिसका जवाब देने के बाद हॉट सीट पर बैठने वाले खिलाड़ी को चुना जाना था. सवाल अभिनेताओं को उनके उम्र के हिसाब से सही क्रम में लगाना था. इसका ऑप्शन था- पृथ्वी राज कपूर, राज कपूर, ऋषि कपूर, रणवीर कपूर. इस पर सबसे जल्दी जवाब देने के बाद दुर्ग के सौरभ सेन गुप्ता सलेक्ट हुए.

गर्लफ्रैंड को वेनिस घूमाएंगे सौरभ

हॉट सीट पर बैठने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया कि इन पैसों का क्या करेंगे. जिस पर सौरभ ने कहा कि वे यहां से पैसे जीतकर अपनी गर्लफ्रैंड को वेनिस घूमना चाहते हैं. सौरभ ने बताया कि उनकी गर्लफ्रैंड का नाम प्रियंका है. जो कि प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं. ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

तीनों लाइफ लाइन जीवित

सौरभ की तीनो लाइफ लाइन जीवित है. हालांकि एक सवाल में उन्होंने एक लाइफ लाइन इस्तेमाल की थी. ये सवाल था- इनमें से किस स्थान की रक्षा जय और विजय नाम के द्वारपाल करते हैं ? ऑप्शन था कैलाशा, बैकुंठ, अमरावती और पाताल… जिसका सही जवाब बैकुंठ था. इस सवाल के लिए सौरभ ने एक लाइफ लाइन यूज की. बाद में 80 सेकेंड के 10 सवाल और पूछे गए. जिसमें 6 सही जवाब देने पर सौरभ के पास ये ऑप्शन था कि 6 सही जवाब के बदले 60 हजार की धन राशि लें या फिर अपनी एक लाइफ लाइन जीवित कर लें. इस पर उन्होंने अपनी एक लाइफ लाइन जीवित करा ली.

खेल के बीच हूटर बज गया. जिसके साथ ही आज का खेल खत्म हुआ. अब सौरभ सोमवार को फिर हॉट सीट पर होंगे. बता दें कि सौरभ अब तक 3,20,000 की धन राशि जीत चुके हैं.

  • RO12618-2