कोरबा। कोयला चोरी के नाम से मशहूर कोयलांचल के कारोबारी अब केजीएफ पार्ट – 3 बनाकर पाली शिफ्ट हो गए है। पाली ब्लाक में संचालित एसईसीएल की बुड़बड़ माइंस से कोयला चोरी की गुड़गुड़ाहट हो रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया में कोयला की चोरी का प्रकरण वायरल होने के बाद कोयलांचल की खदानों से कोयला चोरी थम सा गया था लेकिन इसका दूसरा रास्ता अब कोयला तस्करों ने कोयला चोरी के लिए सुनसान और जंगलों से घिरे एरिया बुड़बड़ माइंस को टारगेट कर अपना नया ठिकाना बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोयले के काले कारोबारी हर रोज खदान से कोयला चोरी कर खुले बाजार में खुलेआम बेच रहे हैं।
एक वीडियो सोशल मीडिया में…
सोशल मीडिया में कोयला चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें पाली थाना ग्राम बुढ़बुढ़ में अवैध कोयला ट्रांसपोर्ट करते समय हाई स्कूल के सामने वाहन फंसने की बात कही गई है।
वीडियो वायरल के बाद जागा पाली पुलिस
कोयला चोरी की वीडियो वायरल होने के बाद पाली पुलिस जागा और कीचड़ में फसें ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। खबरीलाल की माने तो चोरी के कोयले की ट्रक लगभग हर रोज निकल रही है। इसके बाद भी पुलिस कार्यवाही नही करती है।