Khargone Crime News : खरगोन में बदमाशों के हमले में किसान की गर्दन में फंसा चाकू

286

खरगोन। Khargone Crime News : चार अज्ञात हमलावरो ने गुरुवार को खेत पर काम करने गए एक किसान को गर्दन में चाकू मार घायल कर दिया। किसान दशरथ पिता गंगाराम पटेल 38 वर्ष देवली मार्ग पर खेत में काम कर रहा था। चौड़ी गांव के निवासी किसान ने देवली रोड पर खेत लिया था।

चाकू किसान की गर्दन में फंस गया। घायल को खरगोन जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर इंदौर किया रेफर। बरूड पुलिस मामले की जांच कर रही है।