KLM Cricket tournament : प्रशासन इलेवन की टीम ने SECL दीपका के टीम को दी पटखनी.. दूसरे मुकाबले में पुलिस 11 ने 97 रन से कृषि विभाग के टीम को हराया…

245

कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा घंटाघर मैदान में आयाेजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के सातवें दिन साेमवार को दाे मुकाबले हुए। पहला मुकाबला प्रशासन इलेवन और एसईसीएल दीपका के बीच खेला गया। जबकि दूसरा मुकाबला पुलिस इलेवन के साथ कृषि विभाग की टीम का हुआ। मंच पर अतिथियाें के द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद मुकाबला शुरू हुआ।

 

 

दाेनाें ही मुकाबले राेमांचक हुए। पहले मैच में एसईसीएल दीपका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन इलेवन की टीम 3 विकेट के नुकसान पर आखिरी ओवर में अंतिम 2 गेंद रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह से प्रशासन इलेवन की टीम 7 विकेट से मैच जीत गई।दूसरे मैच में पुलिस इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृषि विभाग की टीम की शुरूआत मजबूत रही। लेकिन जैसे-जैसे ओवर बढ़ते गए विकेट गिरने के साथ ही दबाव बढ़ता गया आखिर में टीम 7 विकेट पर 68 रन ही बना सकी। इस तरह पुलिस इलेवन ने 97 रन से मैच जीत लिया। दाेनाें मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, अंपायर एवं स्कोरर को अतिथियाें समेत कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार वितरण किया गया।

 

क्रिकेट मैच में बढ़ रहा रोमांच

प्रतियाेगिता के सातवें दिन साेमवार काे अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, अपर कलेक्टर रूचि शरदूल ठाकुर , जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर जीख एसडीएम सीमा पात्रे के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार द्वय तपन चक्रवर्ती , गेंदलाल शुक्ला, महिला पत्रकार राजश्री गुप्ते, सपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद व समाज सेवा बीके वेलफेयर साेसायटी के हरबीर सिंह हाेरा उपस्थित रहे।

 

वहीं दूसरे मैच के अतिथि दर्री सीएसपी IPS राॅबिनसन गुड़िया , कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजय अनंत , साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत साेनवानी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनुज गुप्ता के छाेटे भ्राता विजय गुप्ता रहे। जिन्होंने मैच का आनंद लिया। काेरबा प्रेस क्लब की ओर से सभी अतिथियाें काे स्मृति चिन्ह भेट कर उनका अभिवादन किया गया।

आज दिखेगा दो मैच का रोमांच

पहला शाम 6 बजे नगर निगम इलेवन विरूद्ध डीएसपीएम
दूसरा रात 8 बजे अधिवक्ता इलेवन विरूद्ध एसईसीएल काेरबा