KORBA:जल जीवन मिशन के कार्यों का सांसद ने किया शिलान्यास .…कहा हर घर नल होने से शुद्ध मिलेगा जल…

0
236

कोरबा। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का जल जीवन मिशन के कार्यों का सांसद ज्योत्सना महंत ने कनकी में शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर घर नल होने से सभी ग्रामीणों को शुद्ध जल मिलेगा।


बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में शुद्ध जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को करतला ब्लाक के कनकेश्वर धाम में नल जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया।कार्यक्रम के अवसर पर सहायक अभियंता आदित्य प्रताप द्वारा योजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया एवं ग्राम वासियों को कार्य के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की फ्लो कंट्रोल वाल्व , कम अपोजिट पाइप इत्यादि विस्तृत जानकारी प्रदान की गईl इस अवसर पर सरपंच, पंच, ग्राम के विद्यालय के विद्यार्थी, विभागीय उप अभियंता सत्यनारायण,गुरुदेव , राठौर एवं अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे l