KORBA:कोल माइंस से 5 नग स्टेटर की चोरी… बांकी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा…

0
149

कोरबा।बांकी मोंगरा थाना के अंतर्गत आने वाले कोल माइंस से 5 नाग स्टेटर की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर भेज गया है।

बता दें कि थाना बांकी मोंगरा द्वारा लगातार अवैध कारोबार डीजल कबाड़ कोयला चोरी में अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है 4 फरवरी को सुरक्षा अधिकारी नवधा केवट पिता स्वर्गीय गुनाराम केवट उम्र 60 साल साकिन बाकी मोंगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बाकी उपक्षेत्र के बंद खदान 4 नंबर के वर्क शाप के सामने रखे मोटर स्टेटर कुल 5 नग ,कुल कीमत करीबन 46,200 रु को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे, की सूचना पर थाना बांकी मोंगरा में अपराध क्रमांक 21/2022 धारा 379 दर्ज कर विवेचना में लिया गया था,मुखबिर की सूचना पर 2 आरोपी (1)पुरान सिंह पिता स्वर्गीय समार सिंग (2 )जय सिंह पिता इतवार सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन मड़वाढोरा के कब्जे से चोरी गए मसरुका को जप्त करआरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया,इस कार्यवाही में टी आई बांकी मोंगरा राजेश जांगड़े, उपनिरीक्षक माधव प्रसाद तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक जितेश सिंह,आरक्षक रामगोपाल साहू,आरक्षकमदन जायसवाल, आरक्षक भोला यादव,आरक्षक जागीर तंवर, की सराहनीय भूमिका रही