कोरबा। अन्य राज्य से गांजा लेकर जिले में खपाने वाले तस्कर को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी गांजा बिक्री के लिए मड़वारानी बस स्टैंड में ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
बता दें कि ऑनेस्ट ऑफिसर उदय किरण के पोस्टिंग बाद अवैध कारीबरियों में खलबली मची है। सख्त कप्तान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उरगा थानेदार सनत सोनवानी के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गांजा के साथ धर दबोचा है।
पकड़े गए गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर मड़वारानी बस स्टैंड में बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। खबरीलाल की सूचना पर उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने स्टाफ समेत मड़वारानी के पास पहुंचे, जहां घेराबंदी कर आरोपी आकाश राउत निवासी बुन्द्रबनपुर थाना गोंदिया जिला ढोकानाल उड़ीसा को 3 किलो 8 सौ ग्राम गांजा के साथ धर दबोचा। पकड़े आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इनका रहा योगदान
अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में उरगा थानेदार सनत सोनवानी, सायबर सेल व बालको थाना प्रभारी मनीष नागर, उप निरीक्षक बसंत साहू, सहायक उप निरीक्षक संत राम सिन्हा, अजय सिंह, चक्रधर राठौर,नितेश तिवारी, निलेश दिनकर,शिव कुमार चौहान,प्रदीप राठौर,राजकुमार साहू, कौशल महिलांगे,विकास कोशले,विपिन बिहारी नायक, वीरेंद्र पटेल,सुशील यादव, रवि चौबे की सराहनीय योगदान रहा।