कोरबा। राजस्वमंत्री जय सिंह अग्रवाल के जन्मदिन पर अखबार वितरक संघ के सदस्यों ने उनके कार्यालय पहुंचकर बधाई दी और उनके दीर्घायु की कामना की।

 

 

अखबार वितरक संघ टीपी नगर कोरबा के एजेंटों ने राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जय सिंह अग्रवाल का उनके कार्यालय में पहुंचकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवर पर एजेंट लक्ष्मी राठौर राजकुमार पटेल जय कुमार नेताम विपेद्र कुमार साहू रामा शिव कुमार चौहान शांति लाल कांत जीवन चौहान रायसिंह अखिलेश राठौर दिलीप यादव उपस्थित रहे।